आंधी ने गुल की गुरुग्राम की बिजली
Gurugram News Network –सोमवार अल सुबह शहर में चली आंधी और बारिश ने पूरे गुरुग्राम की बिजली गुल कर दी। पेड़ गिरने से न केवल तारें टूट गई बल्कि खंभे व ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह के वक्त बिजली निगम को भी इनकी मरम्मत करने में दिक्कत आई जिसके कारण करीब आठ घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बिजली आपूर्ति ठप होने से कई कार्यालयों की छुट्टी भी कर दी गई।
सोमवार सुबह ही आंधी के साथ ही जोरदार बारिश भी हुई। आंधी के कारण कई जगह पेड़ की डाल टूट गई और बिजली की तारों पर गिर गई। ऐसे में लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह एहतियाद के तौर पर बिजली निगम ने बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी। बारिश रुकने के बाद लाइन पर गिरे पेड़ हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान पाया कि कई स्थानों पर पेड़ के कारण बिजली के खंभे भी टूट गए। कुछ स्थानों पर सड़क धंसने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गए हैं। इस पर इनकी मरम्मत करने व टूटे खंभों को बदलने का कार्य शुरू किया गया।
बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि सबसे अधिक प्रभाव पुराने शहर में पड़ा। यहां सिविल लाइन, कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-7, सेक्टर-7 एक्सटेंशन, भीम नगर, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-14 समेत कई अन्य इलाकों में दिक्कत सबसे अधिक देखी गई। लाइन की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू की जाने लगी। ज्यादातर क्षेत्रों में 12 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी, लेकिन कुछ एरिया में शाम 5 बजे तक आपूर्ति सुचारू हो पाई।