शहर

अब बंधवाड़ी में नहीं बनेगा कूड़े का पहाड़

Gurugram News Network- बंधवाडी में लगे कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए इकोग्रीन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। इकोग्रीन ने नगर निगम के चारों जोन में मटेरियल रिकवरी व कंस्पोस्टिंग फैसिलिटी प्लांट लगाए हैं। यहां कूड़े को अलग-अलग कर उनका निस्तारण किया जाएगा। शेष बचे कूड़े को ही बंधवाड़ी भेजकर उसका निस्तारण कराया जाएगा।

 

ईको ग्रीन ग्रीन के प्रवक्ता संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की नगर निगम की एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ वैशाली शर्मा, इकोग्रीन के सीओओ पीवीएस रेड्डी ने बादशाहपुर से इन प्लांट की शुरुआत की है। तकनीकी रूप से डिजाइन किए गए इस प्लांट में एक साथ 40 गाड़ियों को अनलोड करने की फैसिलिटी है। इसमें 50 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि 30 हजार स्क्वायर फीट में बनाए गए इस प्लांट में रोजाना क्षेत्र से 100 टन कूड़ा आएगा। इसे 35 से अधिक पिट्स के जरिए एकत्र किया जाएगा। इन पिटस के नीचे टैंक बनाया गया है जिसमें लीचेड एकत्र होगा। उन्होंने बताया कि इन प्लांट में कूड़ा पहुंचने के बाद इसे अलग-अलग किया जाएगा। गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी जबकि अन्य प्लास्टिक कूड़े को अलग-अलग कर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए कूड़े को बंधवाडी भेजकर उसका निस्तारण कराया जाएगा। जोन में अलग-अलग प्लांट लगने से न केवल बंधवाडी में कूड़ा पहुंचना कम होगा बल्कि यहां लगे कूड़े का पहाड़ भी कम होगा। इसके साथ ही कूड़े को बंधवाड़ी तक पहुंचाने में होने वाले खर्च को भी कम किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker