गुरुग्राम की बदल जाएगी तस्वीर, गेम चेंजर बनेगा द्वारका एक्सप्रेसवे क्लोवरलीफ फ्लाईओवर
Gurugram News Network- गुरुग्राम की जल्द ही तस्वीर बदल जाएगी। गेमचेंजर कहे जाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का क्लोवरलीफ फ्लाईओवर जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद न केवल पुराने और नए गुरुग्राम की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी बल्कि गुरुग्राम के विकास को भी पंख लग जाएंगे। माना जा रहा है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका सितंबर महीने के अंत तक उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि यह महत्वपूर्ण परियोजना न केवल गुरुग्राम बल्कि विशेष रूप से उभरते हुए नए गुरुग्राम के लिए ढेर सारे अवसर लाने वाली है। 29 किलोमीटर से अधिक लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली-जयपुर रूट के लिए लाइफ लाइन की तरह काम करेगा।
दिल्ली में यह एक्सप्रेस वे 11 किलोमीटर है जबकि गुरुग्राम में करीब 18 किलोमीटर का हिस्सा है। गुरुग्राम में आने वाले इस एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो गया है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास बनाए जा रहे क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का काम भी लगभग पूरा हो गया है। वहीं, दिल्ली हिस्से का भी कार्य अंतिम चरण में है। अधिकारियों की मानें तो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन सितंबर माह के अंत तक कर सकते हैं। NHAI के अधिकारियों की मानें तो यह गेम चेंजिंग इंटरचेंज है। इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक इंटरकनेक्टिविटी और आर्थिक समृद्धि लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अधिकारियों की मानें तो इस एक्सप्रेस वे पर क्लोवरलीफ फ्लाईओवर शुरू होने के बाद दिल्ली से SPR के रास्ते सोहना और जयपुर जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही नए गुरुग्राम में प्रॉपर्टी में भी उछाल आएगा।