Gurugram News Network-
साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस ने स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करा ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी गई राशि में से 4 लाख 80 हजार रुपए शिकायतकर्ता को वापस दिला दिए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
करीब चार महीने पहले एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाना वेस्ट में एक शिकायत दी कि उसके साथ जालसाजों ने ज्यादा रिटर्न का लालच देकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर करीब 5.84 लाख रुपए की ठगी कर ली। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार प्रबंधक थाना पश्चिम के नेतृत्व में सब इंपेक्टर रविशंकर व हेड कांस्टेबल भगत ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान शैलेश ठाकुर निवासी गांव ठाकुरवास सुजानपुर जिला पाटन (गुजरात) व रावल निमेश कुमार निवासी गांव अशोदा रावलवास जिला मेहसाणा (गुजरात) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी शैलेश ठाकुर को पाटन, गुजरात से पकड़ा जबकि दूसरे आरोपी रावल निमेश कुमार को मेहसाना, गुजरात से गत 1 मई को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से दो लाख रुपए की राशि आरोपी शैलेश ठाकुर के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी तथा उपरोक्त वारदात में ठगी के लिए प्रयोग की गई सिम आरोपी रावल निमेश कुमार ने उपलब्ध करवाई थी। वहीं इस ठगी के मामले में आरोपियों द्वारा की गई ठगी राशि में से 04 लाख 80 हजार रुपए शिकायतकर्ता को वापस दिलाए जा चुके हैं।