Gurugram News Network – सोहना के गांव जखोपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोहना के गांव जखोपुर में एयरटेल कंपनी द्वारा फाइबर केबल डालने का काम किया जा रहा है। इसके लिए कर्ण सिंह ठेकेदार को यह केबल बिछाने का ठेका दिया गया है। जब जखोपुर- इंडरी रोड पर केबल डालने के लिए गड्ढे की खुदाई का काम किया जा रहा था तो मजदूरों ने करीब छह फीट का गड्ढा खोद लिया था।
यह गड्ढा और गहरा करने के लिए मजदूर संजीव व शोभाराम नीचे गए थे। खुदाई करने के दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिसमें दोनों मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को एकत्र किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम व पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों की स्थिति खतरे से बाहर है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।