Gurugram News Network – बिनोला में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर बुधवार को जिला नगर योजनाकार का पीलापंजा चला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डीटीपी ने यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों को ध्वस्त कर दिया।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सूचना के आधार पर पटौदी हेली मंडी अर्बन स्टेट के गांव बिनौला में यह कार्रवाई की गई है। करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर बिना विभागीय अनुमति के अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों समेत डीपीसी और निशानदेही के पत्थर समय 400 मीटर की रोड को तोड़ दिया गया। डीटीपी की टीम ने यहां एबीआर रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए वेयरहाउस कम गैराज को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा यहां एक प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस भी बनाया गया था जिसे भी जेसीबी की मदद से धराशाई किया गया है।
कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोग भी एकत्र हो गए थे जिन्हें इस अवैध कॉलोनी की जानकारी देकर दोबारा यहां निर्माण ना करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उनसे कहा गया है कि वह दोबारा इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें। यह कार्रवाई मानेसर के नायब तहसीलदार सतबीर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान उनके साथ एटीपी सुमित मलिक, दिनेश सिंह समेत जेई नवीन, फील्ड टेक्नीशियन प्रशांत बिलासपुर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।