DTP का भू-माफियाओं पर एक्शन,आठ एकड़ में बनी कॉलोनी पर चला बुलडोज़र
DTP का दस्ता गांव में कनसेंट शॉपिंग मॉल के समीप विकसित हो रही कॉलोनी में पहुंचा। कॉलोनी चार एकड़ में विकसित की जा रही थी। इसमें एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ा गया, जबकि 25 मकान तैयार करने को लेकर बनाई गई चारदीवारी को भी मलबे में मिलाया गया। सड़कों को उखाड़ दिया गया।
Gurugram News Network-DTP ने बुधवार को आठ एकड़ में अवैध रूप से विकसित कर रहे भू-माफियाओं की कॉलोनियों बुलडोज़र चलाया।इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान किसी तरह को कोई विवाद भी नहीं हुआ।जबकि मंगलवार को DTP ने सोहना में विकसित हो रही चार एकड़ की कॉलोनी को ध्वस्त किया था।
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में बुधवार को एक तोड़फोड़ दस्ता गांव पावला खुसरपुर में पहुंचा।यहां पर भू-माफियाओं के द्वारा चार एकड़ में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसमें एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ा गया। पांच मकान तैयार करने के लिए बनाई गई चारदीवारी को जमीदोंज किया गया। इसके अलावा प्लॉट बेचने के लिए बनाई गई सड़क को भी उखाड़ दिया।
DTP का दस्ता गांव में कनसेंट शॉपिंग मॉल के समीप विकसित हो रही कॉलोनी में पहुंचा। कॉलोनी चार एकड़ में विकसित की जा रही थी। इसमें एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ा गया, जबकि 25 मकान तैयार करने को लेकर बनाई गई चारदीवारी को भी मलबे में मिलाया गया। सड़कों को उखाड़ दिया गया।
डीटीपीई ने बताया कि जमीन मालिक और भूमाफियाओं की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अवैध रूप से किसी भी कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा।