प्लास्टर गिरने पर पारस,स्पेज और पार्श्वनाथ बिल्डरों को डीटीपीई ने दिया नोटिस,सात दिन में मांगा जवाब
मानसुन की शुरूआत होते ही रिहायशी सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं लगातार हो रही है। बीते सात दिनों में चार अलग-अलग सोसाइटियों में प्लास्टर गिर चुके है। दो सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।
Gurugram News Network-सोसाइटी में प्लास्टर गिरने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सोमवार District Town planner enforcement ने तीन बिल्डरों को नोटिस जारी कर दिया। पारस बिल्डटेक, पार्श्वनाथ डेवलपर्स तथा स्पेज टावर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है । सोसाइटी में टावरों की दीवारें, बालकनी,सीढ़ी और अन्य हिस्सों का 15 दिन में सर्वे कर कर्मियों को दुरुस्त करने के आदेश भी दिए गए है । उसके बाद भी कोई हादसा और लापरवाही मिलने पर बिल्डर की जिम्मेदारी होगी।
मानसुन की शुरूआत होते ही रिहायशी सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं लगातार हो रही है। बीते सात दिनों में चार अलग-अलग सोसाइटियों में प्लास्टर गिर चुके है। दो सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। सोसाइटी के लोगों के द्वारा डीटीपीई को शिकायत देकर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई जा चुकी है।बीते सप्ताह डीटीपीई ने 38 सोसाइटियों के बिल्डर को नोटिस जारी कर सर्वे कर खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।
बता दे कि सेक्टर-53 स्थित पार्श्वनाथ एग्जॉटिक, सेक्टर-106 स्थित पारस डयूज सोसाइटी और सेक्टर-93 स्थित स्पेज प्रिवी तथा में प्लास्टर गिरने की घटनाओं पर संज्ञान लेने के बाद नोटिस दिया गया है।
District Town planner enforcement के मनीष यादव ने पारस बिल्डटेक, स्पेज टावर्स तथा पार्श्वनाथ डेवलपर्स को नोटिस जारी कर सात दिन में लिखित में जवाब मांगा है और 15 दिन के भीतर सोसायटी का सर्वे कर मरम्मत कार्य करने के आदेश दिए है। लापरवाही मिलने पर बिल्डर की जिम्मेदारी होगी।