गुरुग्राम में DTP का बड़ा एक्शन, दो दिनों में 280 दुकानें सील
Gurugram News Network – गुरुग्राम के नाथुपुर इलाके में डीपीटी विभाग ने शनिवार को भी बड़ा एक्शन किया है । शनिवार को भी डीएलएफ फेस 3 के यू ब्लॉक में 47 मकानों में चलाई जा रही करीब 130 दुकानों को सील किया गया है । सीलिंग की ये कार्रवाई शनिवार शाम 6 बजे तक चली है । इससे पहले शुक्रवार को भी डीटीपी विभाग ने इसी इलाके में 150 से ज्यादा दुकानों को सील किया था । जबकि अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया ।
डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग इन्फोर्समेंट अमित मधोलिया ने बताया कि दो दिन चले सीलिंग अभियान में कुल 108 मकानों में 280 गतिविधियों को सील किया गया । डीटीपीई अमित मधोलिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रिहायशी मकानों में अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । अगस्त माह में भी तीन और अभियान चलाने की योजना तैयार की हुर्ई है ।
शनिवार को मुख्यत: कार्रवाई का फोकस यू-1 एवं यू-16 रोड पर रहा। यहां पर लोगों ने इंफोर्समेंट टीम को रोकने के लिए विरोध और धरने प्रदर्शन भी किए लेकिन पुलिस के सहयोग से कार्रवाई में कोई अड़चन नहीं आई। यहीं नहीं लोगों ने सीलिंग से बचने के लिए नये-तये तरीके तक अपनाए, लोगों ने दुकानों को छिपाने के लिए प्लाइबोर्ड लगवा दिए ताकि दुकानें दिखाई न दें और सीलिंग से बचाव हो जाए लेकिन डीटीपीई की टीम ने एक-एक गतिविधि के सामने से प्लाइबोर्ड हटवाकर सीलिंग की कार्रवाई को पूरा किया।
कई गतिविधि संचालकों ने सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए मिन्नतें की तो किसी ने फोन कराए तो किसी ने विरोध प्रदर्शन तक किया। लोगों की भीड़ एकत्र हुई लेकिन सीलिंग कार्रवाई नहीं रूकी।
सील की गई दुकानों में क्या क्या हो रही थी गतिविधियां ?
DLF Phase 3 यू ब्लॉक में रिहायशी मकानों में जो व्यावसायिक गतिविधियों चल रही थी उनमें समान्य स्टोर, जिम, मेडीकल स्टोर, एक शराब की दुकान, कम्युनिकेशन स्टोर, योगा सेंटर, प्रोपर्टी डीलरों के आफिस, क्लीनिक, सलून शामिल थे ।
अवैध निर्माण और रिहायशी मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अर्बन डेवलपमेंट एक्ट के नियमों के हिसाब से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन पूरी तरह गलत है। शहर की अन्य लाइसेंस कालोनियों में इस प्रकार अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। डीएलएफ फेज तीन में अगस्त माह में भी कार्रवाई के तीन प्लान और तैयार किए है।