Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। डीटीपी ने फर्रुखनगर में सात अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया और कार्रवाई को जारी रखा गया। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की सलाह दी है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि फर्रुखनगर के हेलीमंडी रोड पर चार-चार एकड़ में दो कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई जा रही थी जिसे मिट्टी में मिला दिया गया। इस दौरान रोड नेटवर्क सहित निशानदेही के पत्थर तक तोड़ दिए गए।
टीम ने इसके बाद फर्रुखनगर की तीसरी कॉलोनी का रुख कर लिया जहां दो एकड़ में कॉलोनी बसाए जाने की तैयारी की जा रही थी जिसे प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त कर दिया गया। हेलीमंडी रोड पर एक अन्य कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। टीम ने इसके बाद सैदपुर मोहम्मदपुर का रुख कर लिया जहां दो एकड़ व चार एकड़ में दो कॉलोनियां बसाई जा रही थी जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया।डीटीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जीएमडीए के अधिकारी ओ पी मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था। जिनकी मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।