Gurugram News Network – जिले में जिला नगर योजनाकार विभाग से अनुमति लिए बिना अवैध रूप से बसाई जा रही चार कॉलोनियों को आज डीटीपी ने मलबे में तब्दील कर दिया। डीटीपी के तोड़फोड़ दस्ते ने करीब चार घंटे तक कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को इन अवैध कॉलोनियों में निर्माण न किए जाने की चेतावनी दी गई है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जीएमडीए के एसडीओ ओ पी मलिक को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इस दौरान जेई आनंद और नवीन के साथ तोड़फोड़ दस्ता व पुलिसबल मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि टीम ने सबसे पहले गांव मेवका में एक एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी में कार्रवाई की। यहां 1 स्ट्रक्चर, 9 डीपीसी व चार दुकानों को धराशाही कर दिया गया।
टीम ने पटौदी रोड गांव वजीरपुर में एक एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी तोड़ दिया। यहां करीब 100 मीटर बाउंड्री वाल सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा यहां करीब ढाई एकड़ में एक अन्य अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम ने यहां एक डीलर ऑफिस, 10 प्लॉट की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा तीन एकड़ में बसाई जा रही एक अन्य अवैध कॉलोनी पर भी टीम ने कार्रवाई की है। डीटीपी ने बताया कि अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।