Gurugram News Network – रिहायशी मकान में कमर्शियल गतिविधि करने पर डीटीपी ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार किया है। डीटीपी ने डीएलएफ फेज-2 एरिया में दो मकानों को सील किया है। डीटीपी ने यह कार्रवाई सीएम विंडो पर आई शिकायत के आधार पर की है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सीएम विंडो पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि डीएलएफ फेज-2 एरिया में अवैध रूप से पीजी बनाया हुआ है। इस शिकायत को जांच के दौरान सही पाए जाने के बाद डीटीपी ने यहां एक टीम को भेजा।
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जीएमडीए के एसडीओ हेमंत सैनी को नियुक्त किया गया। जिनकी अगुवाई में एटीपी दिनेश सिंह, फील्ड टेक्नीशियन प्रशांत सहित भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया जिन्होंने इस गतिविधि को सील कर दिया। डीटीपी मनीष ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।