डीटीपी की बड़ी कार्रवाई, आरा मंडी समेत कई दुकानें सील
Gurugram News Network- शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर जिला नगर योजनाकार की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सरस्वती कुंज में मंदिर की जमीन पर बसी आरा मंडी को सील किया है। इसके अलावा कई नामी रेस्टोरेंट व दुकानों को सील किया गया है। डीटीपी अमित मधोलिया की टीम ने न केवल सरस्वती कुंज एरिया में हुए अवेध निर्माणों को धराशाही कर दिया बल्कि शहर के पॉश रिहायशी एरिया में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों व रेस्टोरेंट को भी सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम ने सेक्टर-५३ सरस्वती कुंज एरिया में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की। यहां कुछ लोग रात में अवैध रूप से निर्माण कार्य करते थे जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। सरस्वती कुंज सोसाइटी के एस्टेट मैनेजर को निर्देश दिए गए कि वह सोसाइटी की बाउंड्री कराएं ताकि कोई भी अवैध रूप से निर्माण करने के लिए निर्माण सामग्री को यहां न ला सके। इसके साथ ही उन्होंने डीसी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें सरस्वती कुंज एरिया में निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी को इस सोसाइटी में नजर रखने के लिए भी सिफारिश इस पत्र में की गई है।
यहां यह भी पाया गया कि कुछ बाहरी व्यक्ति इन प्लॉट्स पर अपना मालिकाना हक बताकर निर्माण कार्य कर रहे हैं। यहां अवैध रूप से बनी पांच मंजिला इमारतों को धराशाही कर दिया गया। यहां निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान को भी पूरी तरह से नष्ट किया गया है। इसके साथ ही डीटीपी ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर यहां अवैध रूप से बनी इमारतों को अनसेफ डिक्लेयर करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यहां एक व्यक्ति दो प्लॉट पर एक साथ फॉर्म हाउस का निर्माण करा रहा था जिसे भी ध्वस्त कर दिया गया। एक प्लॉट मालिक द्वारा अवैध रूप से पार्क पर कब्जा कर बैठा हुआ था जिस पर भी कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि सरस्वती कुंज के रिहायशी प्लॉट पर कुछ रेस्टोरेंट भी अवैध रूप से बने हुए थे। इन्हें भी शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान सील किया गया है। उन्होंने बताया कि Crubaoul, Foresstta ( all cuisine ), GR8 ( all cuisine ), FNP ( ferns and petal) ,Grubsome ( seafood), Alkauser ( mugalai food), La pinnos pizza, Spring well mattress, Life care Chemist
Ara mandi mart, Sardar ji baksh coffee & company को सील किया गया है। डीटीपी के साथ मौके पर गई बिजली निगम की टीम ने यहां से बिजली कनेक्शन काटते हुए मीटर को अपने कब्जे में ले लिया है।