Gurugram News Network-DTP ने मंगलवार को गांव पटौदी, बासपदमका और ऊंचा माजरा में अवैध रूप से काटी जा रही तीन कॉलोनियों में तोडफोड की।तोडफोड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।भू-माफिया द्वारा साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनियों को विकसित की जा रही थी।
मंगलवार दोपहर दो बजे #DTP का तोड़फोड़ दस्ता गांव पटौदी में पहुंचा।यहां पर कॉलोनी करीब साढ़े तीन एकड़ में विकसित हो रही थी। कार्रवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे। दस्ते ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर से कार्रवाई शुरू कर दी।तोड़फोड़ होते देख लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल को देखकर लोग सभी पीछे हट गए। इसके अलावा बासपदमका और ऊंचा माजरा में तोड़फोड़ की गई। कॉलोनियों में मजदूरों के लिए बनाए 15 कमरे, आठ चारदीवारी, दो निर्माणाधीन मकान को जमींदोज कर दिया।
#DTPE मनीष यादव ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की ड्यूटी लगाई हुई है कि वे रोजाना अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपते हैं। नई कॉलोनी विकसित हो रही है तो उसे नोटिस देकर तोड़फोड़ की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। लोगों को भी जागरूक होना चाहिए और अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं।