DTP ने दो अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाया
Gurugram News Network- शहर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला तेज हो रही है। जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से शहर में दो और कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में DTP की टीम ने गांव भोंडसी व महेंद्रवाड़ा में कार्रवाई की गई।
DTP मनीष यादव ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने के लिए आज भोंडसी और महेंद्रवाड़ा में कार्रवाई की गई है। भोंडसी में जैन फार्म रोड पर तीन एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिसे प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त कर दिया गया। यहां रोड नेटवर्क को भी तोड़ दिया गया। वहीं महेंद्रवाड़ा में भी तीन एकड़ में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई। इसमें पांच स्ट्रक्चर तोड़ने के साथ ही रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।
इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर GMDA के SDE जयवीर डांगी मौजूद रहे। इस दौरान DTP बिनेश कुमार, जेई तकदीर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को इन अवैध कॉलोनी में पैसे निवेश न करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा यहां अवैध निर्माण न करें।