Gurugram News Network –जिला नगर योजनाकार की अनुमति के बिना गांव हरसरू में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी का पीला पंजा चला है। आठ एकड़ जमीन पर तीन कॉलोनियां बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिसबल भी मौके पर मौजूद रहा।
डीटीपी अमित मंधोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हरसरू में बिना विभाग की अनुमति लिए ही तीन कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। इस पर उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि यहां 95 डीपीसी, 9 स्टोर रूम, 27 बाउंड्रीवाल, 7 निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सस्ते के चक्कर में इन अवैध कॉलोनी बसाने वालों के चंगुल में न आएं। इन अवैध कॉलोनियों को बसने नहीं दिया जाएगा।