Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार(DTP) की टीम ने मंगलवार को आधा दर्जन अवैध कॉलोनियाें को बसने से पहले ही मिट्टी में मिला दिया। टीम ने यह कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की ताकि कोई भी इस कार्रवाई का विरोध न कर सके।
DTP मनीष यादव ने बताया कि गांव कालियावास, इकबालपुर व जाटौला फर्रूखनगर अर्बन एरिया में यह कॉलोनियां अवैध रूप से बसाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब टीम कालियावास में पहुंची तो यहां चार व दो एकड़ में दो कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई जा रही थी। इसमें 18 फार्म हाउस, 13 डीपीसी सहित डीलर ऑफिस व बाउंड्रीवाल काे ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद टीम ने इकबालपुर का रुख कर लिया। यहां तीन कॉलोनियां बसाई जा रही थी जिनमें 18 डीपीसी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। वहीं, सीएम विंडो से शिकायत मिलने के बाद गांव जाटौला में दो एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। यहां दो डीपीसी को तोड़ा गया है। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट जीएमडीए के एसडीओ ओ पी मलिक की मौजूदगी में की गई।
DTP ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान जेई नवीन, प्रशांत फील्ड टेकनीशियन भी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को दोबारा यहां निर्माण न करने की हिदायत दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी सूरत में इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।