DTP ने दो गांवों की चार अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाया
Gurugram News Network- बुधवार को जिला नगर योजनाकार (DTP) की तोड़फोड़ टीम ने दो गांवों की चार कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। टीम ने बाउंड्री वॉल, रोड नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
DTP बिनेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान GMDA के इंजीनियर-2 जयवीर डांगी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था। टीम ने सबसे पहले गांव सांचौली सोहना का रुख किया और यहां तीन एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को धराशाही कर दिया। टीम ने यहां रोड नेटवर्क के साथ चार बांउड्रीवाल को तोड़ दिया। इसके बाद टीम ने गांव सिलानी का रुख किया यहां तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। सिलानी में अवैध कॉलोनी में 8 डीपीसी, रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके यहां दूसरी कार्रवाई में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा तीसरी कार्रवाई इसी गांव में एक अन्य अवैध कॉलोनी पर की गई जहां 15 डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सोहना सदर थाना से भारी पुलिसबल मौजूद था। कार्रवाई के दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को दोबारा निर्माण न करने व इस तरह की अवैध कॉलोनी में निवेश न करने के लिए कहा गया है।