DTP के सीलिंग और डेमोलिशन ड्राइव से मचा गुरुग्राम में हड़कंप
पॉश कॉलोनियों सहित जिले की अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर बरपा डीटीपी का कहर
Gurugram News Network- शुक्रवार को जिले में जिला नगर योजनाकार(DTP) के सीलिंग कम डेमोलिशन ड्राइव से हड़कंप मच गया। DTP की टीम ने शहर के पॉश एरिया में जहां सीलिंग अभियान चलाया वहीं, अवैध कॉलोनी को भी धराशाही कर दिया। कार्रवाई के दौरान टीम के साथ भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
DTP मनीष यादव ने बताया कि निरवाणा कंट्री के पास एक अवैध कंपोजिट प्लांट को सील किया गया है। इसके अलावा सेक्टर-53 एरिया के सरस्वती कुंज एरिया में भी सीलिंग कम डेमोलिशन ड्राइव चलाया गया। यहां 5 मकानों को सील करने के साथ ही एक निर्माण को ध्वस्त किया गया है।
इसके अलावा DTP बिनेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह के नेतृत्व में गांव धूमसपुर में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है। टीम ने जेल रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी को ध्वस्त किया है। यह कॉलोनी 2 एकड़ में बनाई जा रही थी जहां 6 डीपीसी व रोड नेटवर्क को पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया गया। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों को उन्होंने दोबारा निर्माण न करने और इस तरह की अवैध कॉलोनी में निवेश न करने के लिए कहा है।