गुरुग्राम में चला बुलडोज़र, 30 एकड़ जमीन में बसने से पहले 9 कॉलोनियां मलबे में मिलाई
डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने गुरुग्राम के फर्रुखनगर, खुर्रमपुर और मुबारिकपुर में 30 एकड़ से ज्यादा जमीन में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को मलबे में मिला दिया गया ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम जिले में लगातार अवैध कॉलोनियों में जमकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है । कहीं गुरुग्राम नगर निगम का बुलडोज़र चल रहा है तो कहीं डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का बुलडोजर एक्शन में हैं । बुधवार को भी गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में 9 कॉलोनियों को डीटीपी विभाग ने मलबे में मिला दिया । फर्रुखनगर नगर पालिका के अलग अलग गांवों में ये कार्रवाई की गई जहां 25 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी की जा रही थी ।
दरअसल गुरुग्राम में किसी भी अवैध निर्माण पर नगर निगम और डीटीपी की एन्फोर्समेंट टीम की निगाहें हैं और जिस इलाके में अवैध निर्माण की सूचना मिलती है वहां पर प्रशासन का बुलडोजर पहुंच जाता है एक्शन लेने के लिए । इसी कड़ी में बुधवार को डीटीपी विभाग की टीम फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव फर्रुखनगर, खुर्रमपुर और मुबारिकपुर में पहुंची जहां पर अवैध रुप से बनाई जा रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की ।
बुधवार सुबह 11 बजे डीटीपी मनीष यादव की अगुवाई में तोड़फोड़ दस्ता गांव फर्रुखनगर में पहुंच गया जहां पर 24 एकड़ जमीन पर अवैध रुप से सात कॉलोनियां विकसित करने की योजना चल रही थी । मौके पर एक सर्विस स्टेशन का निर्माण किया हुआ था जिसे पूरी तरह मलबे में मिला दिया गया । एक निर्माणाधीन मकान को भी तोड़ा गया तो वहीं 43 मकान बनाने के लिए की गई चारदिवारी को भी मलबे में तब्दील कर दिया गया । इसके अलावा 100 मीटर से ज्यादा लंबी बनाई गई सड़क को भी उखाड़ दिया गया ।
फर्रुखनगर गांव में एक्शन लेने के बाद डीटीपी विभाग की टीम गांव खुर्रमपुर में पहुंची जहां पर चार एकड़ जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर एक्शन लिया गया । यहां पर 6 मकान बनाने के लिए की गई चारदिवारी को तोड़ दिया गया । 150 मीटर लंबी सड़क को भी उखाड़ दिया गया । इस सभी अवैध निर्माणों को मलबे में मिला दिया गया ।
खुर्रमपुर गांव में तोड़फोड़ करने के बाद डीटीपी विभाग का तोड़फोड़ दस्ता गांव मुबारिकपुर में पहुंचा जहां पर 12 मकान बनाने के लिए चारदिवारी को जमीदोंज कर दिया गया । इस दौरान तोड़फोड़ दस्ते के साथ भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा । पूरी कार्रवाई को दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ । वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भी सेक्टर 10 इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बनाई गई 60-70 अवैध झुग्गियों को तोड़ दिया । अधिकारियों का कहना है कि बार बार अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया जाएगा ।