Gurugram News Network – शहर में अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई जारी है। डीटीपी ने पटौदी क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। अब इन कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि अवैध कॉलोनी की सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई थी जिसके बाद भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गांव ताजनगर में दो एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी जिसमें 18 डीपीसी, 2 निर्माणाधीन मकान व रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद गांव झुंड सराय वीरान में 22 एकड़ जमीन पर बसाई जा रही अवेध कॉलोनी पर कार्रवाई की। इसमें 15 डीपीसी, 20 बाउंड्रीवाल, 1 स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही बावड़ा बांकीपुरमें अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। टीम ने इन्हें भी ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान डीटीपी मनीष यादव के साथ जेई आनंद, प्रशांत यादव मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेंद्र की अगुवाई में की गई।