पांच अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी का एक्शन,13 एकड़ में चलाया बुलडोजर
बुधवार दोपहर को गांव घामडौज, भौंडसी और सहजावास गांव में अवैध रूप से 13.5 एकड़ में विकसित हो रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनियों में सात निर्माणाधीन मकान, चार दुकान के अलावा 300 मीटर लंबी निर्मित सड़क को भी तोड़ दिया गया।
Gurugram News Network- सोहना में भू-माफिया काफी सक्रिय है।बीते कई महीनों से अवैध कॉलोनियों विकसित करने में जुटे हुए है। बुधवार को नगर योजनाकार विभाग ने भू-माफियों के द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बुधवार दोपहर को गांव घामडौज, भौंडसी और सहजावास गांव में अवैध रूप से 13.5 एकड़ में विकसित हो रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनियों में सात निर्माणाधीन मकान, चार दुकान के अलावा 300 मीटर लंबी निर्मित सड़क को भी तोड़ दिया गया।
तोड़फोड की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के आगे आने के बाद लोग पीछे हट गए। चार घंटे चले अभियान में कार्रवाई की गई। इस अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे।
बुधवार दोपहर डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता गांव घामडौज में सबसे पहले पहुंचा।गांव में करीब दो एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।बुलडोजर से अवैध रूप से बन रहे एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई की।इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने पर पुलिस बल ने मौके से लोगों को हटाया।उसके बाद कार्रवाई पूरी की गई।इसके अलावा भोंडसी में दो एकड़,गांव सहजावास में साढ़े नौ एकड़ में तीन अवैध कॉलोनियों में तोडफोड़ की गई।