Gurugram News Network – शहर की पॉश सोसाइटी में अवैध रूप से कमर्शियल गतिविधि करने वालों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को DTP की टीम ने उप्पल साउथ एंड और विपुल वर्ल्ड सोसाइटी में करीब एक दर्जन संपत्तियों को सील किया है।
रिहायशी क्षेत्र के विभाग की अनुमति के बिना पीजी, होटल, दुकान सहित प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय चला रहे थे।DTP मनीष यादव की मानें तो शुक्रवार को लाइसेंसी कॉलोनी उप्पल साउथएंड और विपुल वर्ल्ड में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
यहां पांच पीजी-गेस्ट हाउस, 1 होटल, 3 दुकानें, 1 सीए का कार्यालय, एक प्रॉपर्टी डीलर और एक आर्किटेक्ट का ऑफिस बने हुए थे जिन्हें विभाग ने सील किया है। कार्रवाई के दौरान ATP दिनेश सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान DTP बिनेश कुमार, जेई राजन, फील्ड टेक्नीशियन शुभम, प्रशांत व पंकज भी मौजूद रहे।