Gurugram News Network- एंटी करप्शन ब्यूरो में IAS के खिलाफ चल रहे मामले को सेटल कराने के नाम पर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी रिशि को पुलिस ने उदयपुर से काबू कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज ने टीम गठित की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे IAS अनीता यादव के खिलाफ चल रहे इस मामले की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लगी थी। ऐसे में उसने इंटरनेट पर अनीता यादव का नंबर ढूंढा और व्हाट्सएप कॉल करके एंटी करप्शन ब्यूरो में चल रही जांच में क्लीन चिट दिलाने की बात कही थी। आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में मामला सेटल कराने के लिए पैसा पांच कहा था जिसे IAS ने पांच करोड़ बना दिया। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि IAS अनीता यादव ने बताया पुलिस को बताया था कि उन्हें 3 मार्च को फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम रिशि बताया और उनसे 5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने कहा था कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो से उसे मामले में क्लीन चिट दिला देगा। पहले तो उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया, लेकिन 4 मार्च को दोबारा कॉल आई और कहा कि उसे एक वरिष्ठ नेता ने मामले को सेटल कराने के लिए कहा है। ऐसे में वह 5 करोड़ रुपए लेकर इस मामले को सेटल करा देगा और IAS को क्लीन चिट दिला देगा। इस पर उन्होंने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले की जांच के दौरान उन्होंने सरकार से दो IAS अधिकारियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने उन्हें यह अनुमति दे दी थी जिसके बाद उन्हें शामिल जांच किया गया था। इस जांच में शामिल किए जाने के साथ ही IAS अनीता यादव को यह कॉल आया था।