साउथ सिटी के मकान पर ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप, केस दर्ज
खाने का सामान लेकर कंपनी से फ्रेस्को सोसाइटी में जा रहा था ड्रोन, सेक्टर-50 थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
Gurugram News Network- साउथ सिटी में एक परिवार उस वक्त सहम गया जब कोई भारी भरकम सामान उनके घर की बालकनी में आ गिरा। इससे न केवल वह सहम गए बल्कि उनके घर का एक हिस्सा व सामान क्षतिग्रस्त हो गया। बाहर निकलकर जब उन्होंने देखा तो पाया कि ड्रोन के जरिए ले जाया जा रहा सामान उनकी बालकनी में गिर गया जिसके कारण यह नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह ड्रोन गिरा उस वक्त कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, साउथ सिटी निवासी राजीव ने बताया कि घटना देर शाम की है। अचानक मकान नंबर जी-68 में तेजी से आवाज आई तो मकान मालिक बाहर निकले। बाहर आते ही देखा तो ड्रोन का मलबा व कुछ सामान पड़ा हुआ दिखाई दिया। इस बारे में आसपास के लोगों ने ही सेक्टर-50 थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ड्रोन स्काई एयर कंपनी का था जबकि खाना सप्लाई करने यह फ्रेस्को सोसाइटी में जा रहा था।
इस पर फ्रेस्को सोसाइटी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। ड्रोन के साथ गिरे डिब्बे की जांच की तो उसमें खाने का सामान मिला, जो फ्रेस्को सोसाइटी में भेजा जा रहा था। बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए करीब 30 किलो वजन का खाने का सामान भेजा जा रहा था जिसका संतुलन बिगड़ने के कारण यह क्रेश हो गया।
सोसाइटी के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि खाना सप्लाई को लेकर ड्रोन करीब चार महीने से चलाया जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जिलाधीश के आदेश पर जिले में धारा 144 लागू है जिसके अंतर्गत ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। आदेशों की अवहेलना कर यह ड्रोन उड़ाया जा रहा था। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।