Gurugram News Network – अमेजन कंपनी के 230 मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ड्राइवरों पर लगा है। वारदात के बाद से दोनों ड्राइवर फरार है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बिलासपुर के रहने वाले विजयपाल ने कहा कि वह ट्रांसपोर्टर है। उनके ट्रक अमेजन कंपनी में लगे हुए हैं जो वेयरहाउस से सामान लेकर जाते हैं। उनके एक ट्रक पर दो ड्राइवर उन्नाव के रहने वाले अस्जदुल्लाह और अलीगढ़ के रहने वाले विकास कुमार हैं। 9 मार्च को उनके ट्रक में यह दोनों ड्राइवर अमेजन कंपनी से सामान (मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान) लेकर मुंबई भिवंडी जा रहे थे। 12 मार्च को जब यह ट्रक मुंबई पहुंचा और सामान उतार दिया।
इसके बाद से दोनों ड्राइवर ट्रांसपोर्ट में आना बंद है। आरोप है कि उन्हें अमेजन कंपनी से सूचना मिली कि मुंबई पहुंचे सामान में से 230 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम गायब है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गायब हुए सामान की कीमत 55 लाख रुपए है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।