राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट के बाद लूट
Gurugram News Network – राजस्थान रोडवेज की बस रुकवाकर ड्राइवर, कंडक्टर समेत सवारियों से मारपीट करने, बस में तोड़फोड़ करने व लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद सवारियों की मदद से ड्राइवर व कंडक्टर ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अलवर निवासी दान सिंह ने बताया कि वह राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर हैं। उनके साथ बस में दूसरे चालक कमल सिंह गुर्जर व कंडक्टर आकाश कुमार की ड्यूटी राजस्थान रोडवेज के अलवर कटरा रूट पर है। शुक्रवार अल सुबह वह केएमपी के पास पहुंचे थे कि अचानक एक वैगनआर कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया जिसकी नंबर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी। कार से छह लोग उतरे जिन्होंने उन तीनों के साथ-साथ सवारियों से मारपीट शुरू कर दी और बस में तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने कंडक्टर के पास मौजूद 27 हजार रुपए नकदी का बैग छीन लिया।
इस दौरान कुछ सवारियों के साथ मिलकर उन्होंने आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया जिसमें से दो आरोपियों को सवारियों ने काबू कर लिया जबकि एक आरोपी पास ही नाले में गिरकर घायल हो गया। पकड़े जाने के डर से बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल आरोपी को पास ही भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया। बिलासपुर थाना पुलिस ने दान सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।