Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकारण (GMDA) की तरफ से चंदू बुढेरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पेयजल लाइन मरम्मत एवं वाल्व रिप्लेसमेंट का कार्य शुरू कर दिया है। शहर में आज सुबह 11 बजे से बंद हुई पेयजल आपूर्ति शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद सुचारू होगी। शुक्रवार को लाइन पर काम पूरा होने के बाद ही प्लांट से शहरवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी। जिसके बाद पानी बूस्टिंग स्टेशन में पहुंचेगा। ऐसे में शुक्रवार शाम को शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। कुछ स्थानों पर पानी पहुंचने में और अधिक समय लग सकता है। ऐसे में शनिवार सुबह तक सामान्य रूप से लोगों को पानी मिल सकेगा।
आपको बता दें कि GMDA द्वारा चंदू बुढेरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) में वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व (NRV) को बदलने के साथ-साथ अन्य रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में शहर में 24 घंटे तक पेयजल आपूर्ति बाधित की गई है। इस संदर्भ में पहले ही विभाग द्वारा नोटिस जारी कर लोगों को सतर्क कर दिया गया था।
GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि सेक्टर 4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता और सेक्टर 51 के बूस्टिंग स्टेशन, (सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर) सहित अन्य सेक्टर में पानी की आपूर्ति बंद की गई है, जो काम पूरा होने के बाद सुचारू कर दी जाएगी।