DoG Rocky ने गांजे की खेप पकड़वाई
सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम Dog Rocky को लेकर पटौदी की धारा कॉलोनी में सर्च अभियान चला रही थी। सर्च अभियान के दौरान Rocky महिला के घर पर लेकर गया,नशीला पदार्थ होने की आंशका जाहिर की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। वहां पर किए गए सर्च के दौरान एक पॉलीथीन मिली,जिससे नशीला पदार्थ होने का शक था।
Gurugram News Network-नशीले पदार्थ की रोकथाम करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को पटौदी इलाके में सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की टीम Dog Rocky को लेकर भी सर्च अभियान कर रही थी। इस दौरान पटौदी की धारा कॉलोनी में दो किलो दस ग्राम गांजा बरामद करने में Dog Rocky ने मदद की।
सर्च अभियान के दौरान Dog Rocky महिला के घर तक लेकर गया। वहां पर पुलिस टीम को नशीदा पदार्थ होने का इशारा किया। इस पर पुलिस ने सर्च करने गांजा की खेप मिली। पुलिस ने गांजा बरामद करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर पटौदी थाने में मामला दर्ज किया। महिला की पहचान मीनाक्षी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम Dog Rocky को लेकर पटौदी की धारा कॉलोनी में सर्च अभियान चला रही थी। सर्च अभियान के दौरान Rocky महिला के घर पर लेकर गया,नशीला पदार्थ होने की आंशका जाहिर की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। वहां पर किए गए सर्च के दौरान एक पॉलीथीन मिली,जिससे नशीला पदार्थ होने का शक था।
महिला के पास मौजूद पॉलीथीन को खोला गया और जांच करने पर उसमें गांजा मिला। उसका वजन करने पर दो किलो दस ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने महिला मीनाक्षी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ पटौदी थाने में मामला दर्ज किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आई थी। वह किन-किन लोगों को गांजा बेचती है।
बता दे कि पुलिस ने Rocky को नशीले पदार्थ के बारे में प्रशिक्षित किया हुआ है। हर सर्च अभियान के दौरान पुलिस Dog Rocky को अपने साथ लेकर जाती है। सोमवार को भी अभियान में Dog Rocky ने महिला के बारे में जानकारी दी और उसको पकड़वाने में भी अहम भूमिका निभाई।