Gurugram News Network – रास्ता देने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों को करीब आधा दर्जन युवकों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान पीड़ित की सोने की चेन टूट गई और उसका आईफोन भी टूट गया। वारदात की सूचना मिलते ही मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मानेसर के रहने वाले दीपक ने बताया कि उन्होंने नैनवाल रोड के पास अपनी आरा मशीन लगाई हुई है। 21 मार्च को वह अपने भाई चेतन के साथ आरा मशीन पर जा रहा था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान एनएसजी की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आई जिसने उनकी गाड़ी को रोक लिया और अपनी गाड़ी को बंद कर फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि कुछ ही देर में उसके साथी नैनवाल निवासी मनजीत, सौरभ व तीन अन्य आए जिन्होंने आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। जब वह बचकर भागने लगे तो आरोपियों ने उनके पैर पर लोहे की रॉड से मारा। इसी दौरान उनकी सोने की चेन टूटकर यहां गिर गई। आरोपियों ने उनका आईफोन भी तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से धमकी देकर फरार हो गए। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।