Gurugram News Network – खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव नवादा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुआं पूजन कार्यक्रम में गोली चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद को गांव के बुजुर्गों ने शांत करा दिया, लेकिन यह बात फायरिंग करने वाले पक्ष को नागवार गुजरी। देर रात को आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न केवल युवक को गोलियां मारी बल्कि उसके दोस्तों को भी पीटा जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में गांव नवादा के रहने वाले दीपक ने कहा कि वह अपना बिजनेस करते हैं। 15 जनवरी की शाम को वह अपने दोस्त अंकित के बेटे के कुआं पूजन कार्यक्रम में गांव में ही बनी सरस्वती वाटिका गए थे। उनके साथ अन्य दोस्त अनूप भी था। कार्यक्रम में बलराम अपने दोस्त अभिषेक के साथ खड़ा होकर रिवाल्वर से फायरिंग कर रहा था। फायरिंग करने के दौरान गांव के ही युवक गौरव उर्फ मुंशी के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद गांव के बुजुर्गों ने मामले को शांत करा दिया।
मामला शांत होने के बाद वह अपने दोस्त अनूप के साथ गांव के ही युवक सुनील की परचून की दुकान पर चले गए। रात करीब साढ़े 12 बजे वह, अनूप, गौरव व सुनील हुक्का पी रहे थे तभी काले रंग की वरना गाड़ी आकर रुकी जिसमें बलराम, अभिषेक व उसके दोस्त रजनीश, रजत उतरे और बलराम ने अपने हाथ में ली हुई रिवाल्वर से उस पर फायरिंग कर दी। इसमें ऐ गोली उसके पेट में व ऐ गोली जांघ में लगी। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें व अनूप को जमीन पर गिराकर पीटा। आरोप है कि अभिषेक ने अनूप के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब ग्रामीण एकत्र होने लगे तो आरोपी अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। उनके दोस्तों व ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। खेड़कीदौला थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।