अपराध

जांच के लिए बांसपदमका गई बिजली निगम की टीम पर हमला

Gurugram News Network- सीएम विंडो पर आई शिकायत का निवारण करने गांव बांसपदमका गए बिजली निगम के एसडीओ समेत 6 कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
boutique Floor
एसडीओ हेलीमंडी विकास भारद्वाज ने बताया कि सीएम विंडो पर एक शिकायत आई थी कि गांव  बांसपदमका में बिजली कनेक्शन लेकर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है। शिकायत की जांच करने के लिए वह सोमवार को जेई सुरेश, हरजिंदर सिंह और चार सहायक लाइनमैन के साथ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पहुंचे। वहां पर कनेक्शन की जांच कर वीडियो बना रहे थे। तभी आधा दर्जन से ज्यादा युवक वहां पर आए और शिकायत को झूठा बताकर मारपीट शुरू कर दी। सरकारी काम में बाधा डाली और उनके दवारा बनाई गई वीडियों को डिलिट भी करवा दिया गया। माहौल खराब होता देख एसडीओ जेई समेत अन्य बिजली कर्मी वहां से निकलकर अपनी गाड़ियों में जाकर बैठ गए और गाडियों को अंदर से बंद कर लिया।
RishteyNCR
आरोप है कि ग्रामीणों ने रास्ते के बीच में अपने वाहनों को लगाकर रास्ता रोक दिया। बचाव के लिए एसडीओ ने पटौदी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महौल को शांत करवाया और   बिजली निगम के अधिकारियों, कर्मियों को सुरक्षित निकाल कर थाने ले गए। पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन युवकों के खिलाफ नामजद  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker