Gurugram News Network – शिकायत पर कार्रवाई करने देवीलाल कॉलोनी गए बिजली निगम के कर्मचारियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बिजली निगम कर्मचारियों पर पथराव करने के साथ ही उन्हें बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत बिजली निगम के कर्मचारी ने सेक्टर-9ए थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में देवीलाल कॉलोनी के रहने वाले भोलाराम ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी सब डिविजन के सेक्टर-4 शिकायत केंद्र में असिस्टेंट लाइन मैन के पद पर कार्यरत है। शिकायत केंद्र में देवीलाल कॉलोनी के रहने वाले मोहरन नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके घर के पास बिजली की तारें खुली हुई हैं जिसके कारण कल कपड़े सुखाते वक्त उन्हें करंट लग गया था। इस शिकायत पर वह अपने साथी मनोज के साथ खुली हुई तारों पर टेप लगाने के लिए गए थे।
आरोप है कि जब वह तारों पर टेप लगाने लगे तो पड़ोस में रहने वाला ब्रजमोहन उन्हें तार पर टेप लगाने से रोकने लगा। काम न रोकने के लिए कहने पर ब्रजमोहन ने उन पर हमला कर दिया और पथराव भी किया। इस घटना में उन्हें चोटे आई। आरोप है कि इसी दौरान ब्रहमोहन अपने घर गया और अंदर से बंदूक लेकर आया और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। भोला राम ने आरोप लगाया कि ब्रहमोहन को पहले भी कई बार बिजली निगम ने बिजली चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।