डिपो धारक डकार गया गरीबों की 5 हजार किलो से ज्यादा गेहूं, केस दर्ज
Gurugram News Network – डिपो धारकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग द्वारा सोहना में कार्रवाई की गई है। टीम ने सूचना के आधार पर रेड कर एक डिपो धारक को काबू किया गया है। पकड़ा गया डिपो धारक गरीबों के हक की 5 हजार किलो से ज्यादा गेंहू डकार गया था। इसके अलावा उसके स्टॉक में चीनी भी निर्धारित मात्रा से कम पाई गई जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोहना शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सोहना के वार्ड-10 के डिपो धारक मलखान सिंह के यहां राशन वितरण में गड़बड़ी चल रही है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया कि मौके पर 5223 किलो गेंहू व 83 किलो चीनी कम है। इस पर मलखान सिंह से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसके खिलाफ सोहना शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
अधिकारियों ने बताया कि मलखान सिंह के डिपो पर वार्ड-12, 13 और 15 के राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाता है। टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 7-10-55 Essential Commodities Act के तहत कार्रवाई की जा रही है।