शहर

डेंगू-मलेरिया अलर्टः जानें बुधवार का अपडेट

Gurugram News Network- मौसम में परिवर्तन होते ही डेंगू व मलेरिया ने जिले में अपने पांव पसार लिए हैं। बुधवार को जिले में डेंगू के 10 नए केस सामने आए हैं। जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या बढकर 83 हो गई है। वहीं, बुधवार को मलेरिया का कोई नया केस नहीं आया है। जिले में मलेरिया के दो ही केस हैं। अब तक जिले में डेंगू व मलेरिया से किसी भी मरीज की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, जिले में डेंगू व मलेरिया से जिलेवासियों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर जांच की जा रही है। बुधवार को मलेरिया की जांच के लिए 14,632 घरों में जांच कर 934 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 9,433 व ग्रामीण क्षेत्र में 5,199 घरों में बुखार के मरीजों की जांच की गई। इस दौरान शहरी क्षेत्र में 154 व ग्रामीण क्षेत्र में 780 बुखार के मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। अब तक 3,38,907 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर 2,53,837 ब्लड स्लाइड बनाकर मलेरिया की जांच की है।

 

अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को 1,897 बुखार के मरीजों में डेंगू के लक्ष्ण दिखाई देने पर उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में 17,601 घरों में जांच की। इस दौरान 209 घरों में मच्छरों का लार्वा पनपता मिला, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। इस दौरान 139 मकान मालिकों को म्युनिसिपल बाईलाॅज एक्ट (1973) की धारा 214 के तहत नोटिस जारी किया गया। अब तक नगर निगम द्वारा 10,998 लोगों को नोटिस जारी कर लार्वा न पनपने देने की हिदायत दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker