28 अगस्त को Sohna Road Expressway के टोल पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित
Gurugram News Network – गुरुग्राम सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे पर बने घामडोज टोल प्लाजा के विरोध में रविवार 28 अगस्त को होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है । पहले टोल हटाओ संघर्ष समिति ने एलान किया था कि 28 अगस्त को सोहना रोड़ को जाम करके कर्फ्यू लगा दिया जाएगा लेकिन केन्द्रीय राज्य मंत्री से मिले आश्वासन के बाद इस विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है ।
दरअसल जब से सोहना रोड़ एक्सप्रेसवे पर घामडोज टोल बना है उसके बाद से ही विवाद होना शुरु हो गया है । इस टोल पर आसपास के गांवों को फ्री करने की मांग को लेकर टोल हटाओ संघर्ष समिति बनाई गई और इसके बैनर तले कई बार प्रदर्शन किए गए । टोल हटाओ संघर्ष समिति की मांग है कि टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी इलाकों का टोल टैक्स फ्री होना चाहिए । कई प्रदर्शन के बाद NHAI के द्वारा टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले निवासियों के लिए सस्ते मासिक पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई लेकिन टोल हटाओ संघर्ष समिति को ये मंजूर नहीं है ।
इसीलिए इस महीने की शुरुआत में रणनीति बनाई गई कि 28 अगस्त को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसके तहत सोहना रोड़ को जाम कर दिया जाएगा और कर्फ्यू लगा दिया जाएगा । इसको लेकर आसपास के गांवों ने भी समर्थन दिया लेकिन एकाएक इस विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है । टोल हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक सतबीर पहलवान ने बताया कि बीती 16 अगस्त को दमदमा गांव के स्कूल अपग्रेड कार्यक्रम में गुड़गांव लोकसभा से सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे जहां उन्होनें ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपके जाय़ज मांग को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और जल्द ही समिति की नितिन गडकरी के साथ मीटिंग कराएंगे और टोल फ्री कराएंगे ।
पहलवान ने बताया कि इसी दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वो अपने 28 अगस्त के विरोध को स्थगित कर दें ताकि बातचीत से इसका हल निकाला जा सके । जल्द ही केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से समिति की मीटिंग कराई जाएगी । इसीलिए टोल हटाओ संघर्ष समिति ने सांसद के आश्वासन पर 28 अगस्त को होने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया । लेकिन आज 13 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक समिति को ये नहीं पता कि नितिन गडकरी के साथ बैठक कब होगी ।
सतबीर पहलवान ने बताया कि अगर नितिन गडकरी के साथ बैठक नहीं होती है या फिर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो टोल पर विरोध जरुर किया जाएगा । देखना होगा कि घामडोज टोल को लेकर आसपास के ग्रामीणों को टैक्स से छूट मिल पाएगी भी या नहीं ?