सुशांत लोक में डीटीपी ने चलाया पीला पंजा
Gurugram News Network- अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिला नगर योजनाकार ने सुशांत लोक फेस 1 में तोड़फोड़ कार्रवाई की। डीटीपी ने अवैध रूप से बनाई गई दीवार व 3 अवैध गेटों को तोड़ दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सीएम विंडो पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद सुशांत लोक फेस-1 में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यहां अवैध रूप से एक दीवार बनाकर लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद किया गया था। इसके साथ ही इंटरनल रोड नेटवर्क पर तीन अवैध रूप से लोहे के गेट लगाए गए थे। कुछ स्थानों पर अवैध रूप से सड़क भी बनाई गई थी।
सीएम विंडो की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने 30 पुलिस जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मैं खुद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे। उनकी टीम में एटीपी सुमित मलिक, फील्ड टेक्नीशियन शुभम, रोशन पारस वोहरा समेत अन्य मौजूद रहे।