Gurugram News Network – दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के स्टेशनों पर टिकट सेल करने वाली कंपनी के अधिकारियों को ब्लैकमेल करने और उनसे लाखों रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने सांसद का डर दिखाकर और कंपनी के कांट्रेक्ट खत्म कराने का डर दिखाकर पहले पीड़ित की कंपनी में 13 लोगों को भर्ती कराया और कंपनी अधिकारियों से 1 लाख रुपए वसूले। अब आरोपी द्वारा 4 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। मामले की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस ने मामले में जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, न्यू विजन कमर्शियल और एस्कोर्ट कंपनी के अधिकारी प्रणव धीर ने बताया कि उनकी कंपनी DMRC के मेट्रो स्टेशन पर टिकट सेल का कार्य पिछले करीब 10 साल से करती है। उनकी कंपनी में मूल रूप से फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला बबलू सिंह नौकरी करता था जिसे उसके गलत आचरण के कारण नौकरी से साल 2014 में ही निकाल दिया था। इसके बाद आरोपी ने कंपनी के अधिकारियों से बदला लेने के लिए सोशल मीडिया यू ट्यूब पर गलत वीडियो बनाकर डाल दी और अधिकारियों को ब्लैकमेल किया।
उन्होंने पुलिस को दी शिकात में बताया कि 29 मार्च को बबलू उनकी कंपनी के कार्यालय में आया और एक सांसद का नाम लेकर 13 युवकों को कंपनी में भर्ती कराने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान उसने कंपनी के अधिकारियों को ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपए भी वसूले। उसने अधिकारियों को बड़े अधिकारियों और नेताओं की धमकी देकर कांट्रेक्ट खत्म करवाने की बात कहने लगा और उनकी कंपनी के खिलाफ झूठी शिकायतें देने लगा।
आरोपी द्वारा कम्पनी का फर्जी आईकार्ड इस्तेमाल करके मैट्रो निशुल्क सफर का लाभ भी उठाया गया। इसके बाद 11 अक्टूबर को आरोपी द्वारा कंपनी के अधिकारियों से 4 लाख रुपए की मांग की जिस पर शिकायतकर्ता ने यह रुपए देने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस को दी। एसीपी डीएलएफ ने मामले की जांच के बाद इसे डीएलएफ फेज-1 थाने में भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले में IPC 384, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।