दिल्ली एनसीआरदेशराजनीतिशहरहरियाणा
देशी शराब पीने से ना आए बदबू इसलिए डिप्टी सीएम को शराबी ने लिखा पत्र
Gurugram News Network – आजकल सोशल मीडिया हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत के नाम एक मांग पत्र वायरल हो रखा है जिसे हरियाणा के एक व्यक्ति ने लिखा है । आप भी जब इस पत्र की लिखी मांगे पढेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे । दरअसल वीरेन्द्र सांगवान नाम के एक व्यक्ति ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को देशी शराब को लेकर अपनी एक मांग रखी है जिसमें देशी शराब की गुणवत्ता सुधारने और फ्लेवर चेंज करने की मांग की गई है ।
हिसार के गांव माजरा के रहने वाले विरेन्द्र सांगवान ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि आजकल जो देशी शराब कंपनियों द्वारा बनाई जाती है वो बहुत ही घटिया स्तर की बनाई जा रही है । हम गरीब आदमी है और गरीब आदमी ही देशी शराब पीते हैं । जब हम देशी शराब पीकर किसी आदमी के पास बैठते हैं तो हमारे मुंह से इतनी बदबू आती है कि कोई अपने पास नहीं बैठने देता है । अगर देशी शराब का फ्लेवर चेंज कर दिया जाए जिससे इसमें बदबू ना आए तो महें भी समाज में इज्जत से लोग देखेंगे और पत्नी भी बदबू से परेशान नहीं होगी ।
मांग पत्र में वीरेन्द्र ने लिखा है कि हम देशी शराब पीने वाले लोग भी राज्य का राजस्व बढाते हैं तो हमारी भी थोड़ी बहुत सुनवाई होनी चाहिए । ये राज्य के सभी शराबी भाईयों की एक गंभीर समस्या है । डिप्टी सीएम साहब आपके पास ही ये महकमा है और आप ही इन देशी शराब नाने वाली कंपनियों को आदेश दे सकते हैं कि देशी शराब को बदबू रहित बनाया जाए ।
मांग पत्र के अंत में लिखा गया है कि हम देशी शराब पीने वाले इंसान अमन पसंद नागरिक हैं आप हम सभी शराबी भाइयों की उम्मीद है कि आप इस विषय पर जरुर ध्यान देंगे । आजकल ये पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल है । मांग पत्र के अंत में पत्र लिखने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है ।
दरअसल जब हमने इस नंबर पर संपर्क किया तो वीरेन्द्र सांगवान ने फोन उठाया और उन्होनें बताया कि ये पत्र उन्होनें मार्च के महीने में डिप्टी सीएम को लिखा था जोकि उनके ऑफिस में स्पीड पोस्ट कराया गया था लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नहीं आया है ।