Gurugram News Network

अपराध

पार्टी में कहासुनी के बाद डिलीवरी बॉय की हत्या

Gurugram News Network- दिल्ली से दोस्तों के साथ पार्टी करने गुरुग्राम आये डिलीवरी बॉय की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पार्टी के दौरान मामूली विवाद का बाद दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया। डिलीवरी बॉय को घायल अवस्था में गांव वजीरपुर की पार्किंग में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दोस्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात को 32 वर्षीय राकेश दिल्ली के मुंडका से गुरुग्राम के वजीरपुर में करीब 4 दोस्तों के साथ पार्टी करने आया था। दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान उनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात से गुस्साए दोस्तों ने राकेश को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। दोस्तों ने राकेश के सिर ,हाथ, छाती, पैरों पर डंडे और पत्थरों से कई वार किए। इस घटना में राकेश बेहोश हो गया। आरोपी दोस्त वजीरपुर में बनी पार्किंग में अधमरा छोड़कर गुरुवार देर रात को ही फरार हो गए। राकेश को लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस को करीब साढ़े 9 बजे घटना की सूचना मिली और उसके बाद मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक राकेश कुमार दिल्ली के मुंडका इलाके में होटल में सामान की डिलीवरी देने का काम करता था। और परिवार समेत वहीं पर रहता था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान कहासुनी हो गई और उसके बाद दोस्तों ने बेरहमी से पीटा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker