Movie prime

Gurgaon में सालों से एक इंच नहीं बढ़ी मेट्रो फिर भी Yellow Line बना रही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

 
Gurgaon में सालों से एक इंच नहीं बढ़ी मेट्रो फिर भी Yellow Line बना रही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
Gurugram News Network - दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मेट्रो में रिकॉर्ड 78.67 लाख लोगों ने सफर किया। दिल्ली मेट्रो की राइडरशिप ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को डीएमआरसी के नेटवर्क में 78.67 लाख यात्रियों ने सफर किया। यह आंकडे दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता,समय की पांबदी और स्मूद ट्रैवल पर यात्रियों के बढ़ते विश्वास को दर्शाते है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीते 15 साालों से मेट्रो की येलो लाइन का विस्तार नहीं हुआ है,सिर्फ विस्तार की बातें हमेशा हुई है। बता दे कि हर रोजाना एक लाख से ज्यादा लोग मेट्रो में सफर कर दिल्ली-एनसीआर से गुरुग्राम में काम और कारोबार के लिए आते है। उसके बावजूद मेट्रो का विस्तार नहीं हुआ है। वहीं बीते साल ओल्ड मेट्रो रूट की घोषणा हुई थी और अब एक साल का समय गुजर चुका है,लेकिन जमीनी स्तर पर आज तक सही तरीके से काम शुरू नहीं हो पाया है। डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को मेट्रो की ओर आकर्षित करने के लिए पहले ही दिन 60 से अधिक ट्रिप लगाए गए है,ताकि लोगों को दिक्कत न हो। अगस्त माह में भी दिल्ली मेट्रो ने कई बार रिकॉर्ड को तोड़ा है। जितने अधिक लोग निजी वाहन के बजाए मेट्रो में सफर करेंगे,पर्यावरण के लिए उतना ही बेहतर होगा।