हाईवे पर डिवाइडर कूदकर आई मौत
Gurugram News Network- जयपुर हाईवे पर हाइवा डंपर के रूप में आई मौत ने ट्राला ड्राइवर व कंडक्टर की जिंदगी निगल ली। हाइवा डंपर डिवाइडर कूदकर सडक के दूसरी ओर से जा रहे ट्राले से टकरा गया। घटना में लगी चोटों के कारण ड्राइवर व कंडक्टर ने मौके पर ही दम तोड दिया। ट्रांसपोर्ट के मुंशी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मानेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गांव सिधरावली निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि वह लोकेश लॉजिस्टिक कंपनी में मुंशी के पद पर कार्य करता है। उनकी कंपनी के ट्राले मारुति सुजुकी का सामान IMT मानेसर से बिलासपुर ले जाते हैं। वीरवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे ट्राले में सामान भरकर डाइवर बिहार निवासी गणेश शर्मा व कंडक्टर राम माझी चले थे। ट्राले के पीछे वह अपनी गाडी से चल रहे थे। जयपुर हाईवे पर पचगांव होटल के पास एक हाइवा डंपर डिवाइडर कूदकर आया और ट्राले से टकरा गया। इस घटना में ड्राइवर व कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना के बाद डंपर का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना बलबीर सिंह ने पुलिस व एंबुलेंस को दी। जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती गणेश शर्मा व राम माझी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बलबीर सिंह के बयान पर मानेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।