Gurugram News Network

दिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

सपना बना Dwarka Expressway, अब अप्रैल नहीं बल्कि जून में शुरु करने की डेडलाइन आई

Gurugram News Network – द्वारका एक्सप्रेसवे का अप्रैल महीने में खुलने का इंतजार अब और बढ गया है । ऐसे लोगों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है जो इसकी जल्द खुलने की उम्मीद में बैठे हैं उनका इंतजार अब तीन महीने और बढ गया है । गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हिस्से को आम लोगों को खोलने की डेडलाइन को अब जून तक बढा दिया गया है । गुरुग्राम के हिस्से में 95 फीसदी पूरे हो चुके निर्माण के बीच में अब बिजली की तारें आ गई हैं जब तक ये बिजली की तारें नहीं हटती तब तक बचा हुआ 5 फीसदी काम नहीं हो पाएगा । इसके लिए NHAI के अधिकारियों ने बिजली की तारों को हटवाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों का इंतजार और बढ गया है ।

दिल्ली के रंगपुरी से शुरु होने वाले और गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास खत्म होने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरु होने की उम्मीद बरसों से लाखों लोग कर रहे हैं लेकिन ये उम्मीद लगातार टूटती हुई नजर आती है जब बार बार इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने की डेडलाइन को बढा दिया जाता है । कुछ दिन पहले NHAI के अधिकारियों के जानकारी साझा की थी कि द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से को अप्रैल महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा । इस हिस्से पर लोड टेस्ट की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है लेकिन इस हिस्से में बचे 5 प्रतिशत निर्माण कार्य की आड़े अब बिजली की तारें आ गई हैं जिनको पहले शिफ्ट किया जाएगा तब जाकर बाकी बचा हुआ कार्य संपन्न हो सकेगा ।

आपको बता दें कि Dwarka Expressway का काम चार पैकेज में किया जा रहा है जिसमें दिल्ली की तरफ दो पैकेज और गुरुग्राम में भी दो पैकेज में कार्य चल रहा है । गुरुग्राम के हिस्से में आने वाले दोनों पैकेज का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है इसीलिए लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है । लेकिन खेड़की दौला में क्लोवरलीफ इंटरचेंज के आसपास कुछ बिजली की हाइटेंशन तारें हैं जिनको शिफ्ट नहीं किया गया है जिसकी वजह से इसको पूरा करने में अड़चन आ रही है । इसीलिए अब गुरुग्राम के हिस्से के पैकेज को शुरु करने के लिए अब जून महीने की डेडलाइन दी गई है हालांकि अभी ये साफ नहीं किया गया है कि जून के महीने में किस दिन इसे शुरु किया जाएगा ।

द्वारका एक्स्प्रेसवे के बनने से दिल्ली जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सकेगा । इसके बनने से द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों की गुरुग्राम से कनेक्टिविटी बढेगी । इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है जिसमें हरियाणा के हिस्से में लगभग 18.9 किलोमीटर निर्माण चल रहा है तो वहीं दिल्ली में 10.1 किलोमीटर का हिस्सा है । इस पूरे प्रोजेक्ट पर 9 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी । 

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker