Gurugram News Network – शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और कानून व्यवस्था सुदृढ करने के लिए सोमवार को डीसीपी दीपक सहारण खुद मैदान में उतर आए। उन्होंने वेस्ट जोन के थाना प्रभारियों व थाना पुलिस के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सिविल लाइन्स पुलिस थाने की SHO पूनम भी अपनी टीम के साथ मौजूद थी।
पैदल मार्च डीसीपी दीपक सहारण के नेतृत्व में झाड़सा चौक से होकर मोर चौक होते हुए सोहना चौक के रास्ते पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक निकाला गया। इस दौरान डीसीपी दीपक सहारण ने कहा कि इस पैदल मार्च का मकसद लोगों को यह बताना है कि पुलिस उनके लिए सदैव तत्पर है। साथ ही इस मार्च के दौरान गुरुग्राम पुलिस सड़कों पर घूमने वाले अवैध वाहन, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के साथ ही संदिग्ध लोगों की भी पहचान कर रही है ताकि शहर में कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कार्य किया जा सके।
दरअसल पुलिस का मकसद लोगों में कानून के प्रति सम्मान बनाए रखने की सोच को पैदा करना है। डीसीपी दीपक सहारण ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह गुरुग्राम पुलिस अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च करती रहेगी और लोगों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहेगी।