बहू की ससुर ने गला घोंट कर की हत्या,मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 के मकान नंबर 78 में कोई वारदात हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे महिला अमिता का शव मिला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला को उसके ससुर ने डंडों से पीटने के बाद पॉलिथिन और दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।
Gurugram News Network-सेक्टर-7 में एक महिला को उसके ससुर ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसके बाद गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को हत्या करने की सूचना दी गई। घटना के वक्त दोनों बच्चे स्कूल में गए हुए थे। पुलिस ने न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुर और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 के मकान नंबर 78 में कोई वारदात हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे महिला अमिता का शव मिला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला को उसके ससुर ने डंडों से पीटने के बाद पॉलिथिन और दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।अमिता कर शादी पांच साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी है।