Gurugram News Network-समाधान शिविर में अवैध निर्माण कर शिकायत समाधान शिविर में आई थी। डीसी ने कार्रवाई के लिए निगम को निर्देश दिए गए थे। निर्देश मिलने के बाद आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई की। मंगलवार को धर्म कॉलोनी में 4 अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाया गया।
जोन-2 के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता हरिओम जेसीबी, पुलिस बल व एनफोर्समेंट टीम के साथ धर्म कॉलोनी में पहुंचे। यहां पर टीम ने 4 निर्माणाधीन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर निगम ने पूरे शहर में अवैध निर्माण करने वाले 2600 लोगों की पहचान करने के बाद उनको नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद निगम की तरफ से एक्शन लिया जाएगा।