Gurugram News Network – साइबर थाना बेस्ट पुलिस के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री का नौकरी से संबंधित फर्जी ट्वीट देखा। ट्वीट की जांच करने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना वेस्ट के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को वह बतौर ड्यूटी ऑफिसर थाने में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखा। ट्वीट में लिखा हुआ था हरियाणा में 2024 के बाद ऐसा काम कर दूंगा कि बेरोजगार युवाओं को धक्के से पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपका अपना मनोहर लाल।
एएसआई ने जांच की तो पाया की है फर्जी तरीके से ट्वीट का स्क्रीनशॉट बनाया गया है। इसके जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि संदीप भारद्वाज नामक व्यक्ति ने यह ट्वीट किया है। मामले में पुलिस ने संदीप भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।