डिलीवरी ब्वॉय के साथ मिलकर ऐसे लगाते थे अमेजन को लाखों का चूना, गिरफ्तार
Gurugram News Network- ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर सामान ऑर्डर करके उसे वापस करने के नाम पर कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय के साथ मिलकर पार्सल के अंदर प्रोडक्ट बदलने का काम करता था। एक ही व्यक्ति द्वारा वापस किए गए पार्सल जब कंपनी पहुंचे तो इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ। जिसके बाद कंपनी के मैनेजर ने शिवाजी नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम की पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है। उसके कब्जे से करीब साढ़े 3 लाख रुपए का लैपटॉप बरामद किया है। थाना प्रभारी की माने तो आरोपी 1 पुलिसकर्मी का रिश्तेदार है और वर्तमान में पुलिस लाइन में ही रहता है।
शिवाजी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि योगेश नामक युवक ने अमेजन से लैपटॉप व गेमिंग स्टेशन का ऑर्डर किया था। यह सामान करीब 9 लाख रुपए का था। बताया जा रहा है कि जब यह दोनों पार्सल लेकर 29 मार्च को राजीव कॉलोनी का रहने वाला नासिर मौके पर पहुंचा तो नासिर ने यह प्रोडक्ट लेने से इंकार कर दिया और इन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद रात को नासिर ने यह दोनों प्रोडक्ट कंपनी में जमा करा दिए। बाद में अमेजन का सामान सप्लाई करने वाली कंपनी V2V चेन सप्लाई कंपनी को अमेजन से एक ईमेल प्राप्त हुई कि वापस आए गेमिंग स्टेशन और लैपटॉप नकली हैं। इस पर V2V के एरिया मैनेजर फरीदाबाद के रहने वाले दुष्यंत नागर ने इसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि यह दोनों प्रोडक्ट एक ही व्यक्ति ने मंगवाए थे और नासिर इन दोनों प्रोडक्ट को लेकर गया था।
नासिर से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रोडक्ट बुक करने वाले व्यक्ति से उसने सात हजार रुपए प्रति प्रोडक्ट के अनुसार लिए थे। यह दोनों प्रोडक्ट बुकिंग करने वाले व्यक्ति ने ले लिए थे और बाद में इनमें रखे प्रोडक्ट को बदलकर उसे वापस कर दिया। साथ ही कह दिया कि इन दोनों प्रोडक्ट को यह कहकर वापस कर दे कि बुकिंग करने वाले ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया। इस पर दुष्यंत ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी योगेश को पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप बरामद किया है जिसकी कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी से अन्य सामान की बरामदगी किया जाना बकाया है।