Gurugram News Network – शहर में हुए गड्ढे और उसमें भरे पानी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस गड्ढे में भरे पानी में बिजली की तार से करंट आ गया जिसके कारण कंपनी कर्मी इसकी चपेट में आ गया। घटना 22 सितंबर को हुई। महिला ने बिजली निगम के खिलाफ सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के करीब एक महीने बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रामप्रस्था सिटी की रहने वाली संगीता चोपड़ा ने बताया कि उनके पति स्वामी चोपड़ा रूप पॉलीमर कंपनी में कार्यरत थे। 22 सितंबर को हुई बारिश के दौरान वह अपने दोस्त उमेद सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर कंपनी से घर आ रहे थे। जब वह पटौदी रोड पर पहुंचे तो बारिश के कारण सड़क पर हुए गड्ढे में पानी भरा हुआ था जिसके कारण उनकी स्कूटी गिर गई और स्वामी चोपड़ा पानी में गिर गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस स्थान पर स्वामी चोपड़ा गिरे वहां बिजली के खंभे से एक तार भी इसी पानी में गिरी हुई थी जिसके कारण स्वामी चोपड़ा को करंट लग गया। इस दौरान उमेद ने कई लोगों को मदद के लिए बुलाते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक स्वामी चोपड़ा को पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।
इस मामले में संगीता चोपड़ा ने पुलिस को शिकायत देकर बिजली निगम व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन उस वक्त तो पुलिस ने मामले की जांच करने के नाम पर केस दर्ज नहीं किया, लेकिन अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।