Gurugram News Network – डाक कावड़ लेने जा रहे एक कैंटर में बिजली की तारों से करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से एक कावड़िए की मौत हो गई। कैंटर चालक ने डीजे को बॉडी से करीब तीन फीट तक बाहर निकाला हुआ था जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कैंटर चालक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मेनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज ने बताया कि वह गांव सालापुर खेड़ा में दो साल से किराए पर रहता है। उनका बड़ा बेटा प्रिंयाशू अपने दोस्तों दुर्गा पाल, वीरपाल, ओम प्रकाश आकाश के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने जा रहा था। इस दौरान उन्होंने डाक कावड़ लाने के लिए कैंटर किराए पर लिया था जिसमें उन्होंने डीजे लगवाया था। कैंटर के ड्राइवर चंद्र भूषण से उन्होंने कहा कि डीजे कैंटर की बॉडी से तीन फीट उपर निकल रहा है जिसे नीचे कराए, लेकिन वह नहीं माना।
आरोप है कि कैंटर चालक ने मनमर्जी करते हुए डीजे को कैंटर की बॉडी से बाहर ही रखा जिसके कारण छिप्पी कॉलोनी सेक्टर-21 में कैंटर बिजली की तारों में उलझ गया और बिजली की तार टूटकर कैंटर पर गिर गई। इस घटना में कैंटर में मौजूद सभी लोग कूद गए, लेकिन प्रियांशू को करंट लग गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।